यह पुस्तक आम्बेर के महान राजा युग निर्माता सवाई जयसिंह की जीवनी पर आधारित है। वह औरंगजेब से लेकर मुहम्मद शाह रंगीला का समकालीन था। सवाई जयसिंह ने जयपुर नगर की स्थापना की तथा दिल्ली, उज्जैन, जयपुर एवं मथुरा और वाराणसी में कुल पांच वेधशालाओं का निर्माण करवाया।