Saturday, April 19, 2025
spot_img
Home मारवाड़

मारवाड़

मारवाड़ सांस्कृतिक क्षेत्र रेगिस्तान के पूर्वी किनारे की तरफ स्थित है। संस्कृत ग्रंथों में मरुस्थल को मरुवार कहा गया है जिसका अर्थ है मृत्यु का स्थल। राजस्थान बनने से पहले यह क्षेत्र जोधपुर रियासत के अधीन था जिसका प्राचीन नाम मारवाड़ रियासत था। इस रियासत की स्थापना राठौड़ों ने की थी। मालानी के राजकुमार राव चूण्डा ने मण्डोर पर अधिकार करके इस राज्य की स्थापना की। बाद में उसके वंशज जोधा ने ई.1459 में जोधपुर बसाया।

जोधपुर राज्य के राजस्थान में विलीनीकरण के बाद इसमें से जोधपुर, पाली, जालोर, नागौर तथा बाड़मेर जिलों का निर्माण किया गया था। वर्तमान में मारवाड़ सांस्कृतिक क्षेत्र के जिलों की स्थिति इस प्रकार है-

जोधपुर संभाग: जोधपुर संभाग में जोधपुर राज्य में से बनाए गए जोधपुर, पाली, जालौर फलौदी, बालोतरा तथा बाड़मेर जिले रखे गए हैं।

अजमेर संभाग: जोधपुर राज्य में से बनाए गए नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले अजमेर संभाग में रखे गए हैं।

आजादी से पहले जैसलमेर एक अलग रियासत थी। आजादी के बाद जैसलमेर को अलग जिला बनाया गया तथा उसे जोधपुर संभाग में रखा गया।

आजादी से पहले सिरोही एक अलग रियासत थी, आजादी के बाद सिरोही जिले का गठन किया गया तथा इसे जोधपुर संभाग के अंतर्गत रखा गया है।

- Advertisement -

Latest articles

निष्कलंक सम्प्रदाय - www.rajasthanhistory.com

निष्कलंक सम्प्रदाय के संस्थापक मावजी

0
राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में मावजी ने वैष्णव धर्म के अंतर्गत जो सम्पदाय स्थापित किया उसे निष्कलंक सम्प्रदाय कहते हैं किंतु स्थानीय लोग इसे...
परमारों की उत्पत्ति - rajasthanhistory.com

परमारों की उत्पत्ति ब्रह्मक्षत्र के रूप में हुई थी!

0
परमारों की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रायः सभी इतिहासकारों ने उन्हें अग्निवंशीय माना है और सभी ने आबू पर्वत पर वशिष्ठ ऋषि के अग्निकुण्ड...
राजस्थान पर सातवाहन अधिकार - rajasthanhistory.com

राजस्थान पर सातवाहन अधिकार

0
राजस्थान पर सातवाहन अधिकार कहाँ से कहाँ तक और कब से कब तक रहा, इसके बारे में कोई निश्चित जानकारी अब तक नहीं मिल...
मधुकरगढ़ - rajasthanhistory.com

मधुकरगढ़ – एक भूला बिसरा दुर्ग

0
मध्यकाल में मालवा क्षेत्र से हाड़ौती क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए दो मार्ग उपलब्ध थे। इनमें से पहला मार्ग मुकन्दरा होकर आता था...
नौकोटि मारवाड़ - rajasthanhistory.com

नौकोटि मारवाड़

0
पश्चिमी राजस्थान में यह आम धारणा है कि मारवाड़ राज्य नौ परमार भाइयों में बंटा हुआ था जिसे नौकोटि मारवाड़ कहते थे। ऐतिहासिक स्तर...
// disable viewing page source