इस कैटेगरी में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य सम्बन्धी ब्लॉग दिए गए हैं। राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रांत है। अकबर ने इस प्रदेश को अजमेर सूबे के अंतर्गत रखा था। अंग्रेजों के काल में इस क्षेत्र को राजपूताना कहा जाता था।
ई. 1952 में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर ऊंटाला का नाम बदलकर वल्लभनगर कर दिया गया। अब लोग इसे वल्लभनगर के नाम से ही जानते हैं और ऊंटाला दुर्ग का इतिहास नेपथ्य में चला गया है।
शेरगढ़ दुर्ग के दरवाजे पर रखी ‘हनुहुंकार’ नामक विशालकाय तोप थी जो जनता ने वहाँ से लाकर शहर के मुख्य बाजार में इन्दिरा पार्क में पर्यटकों के लिये रख दी है।