जूनागढ़ में स्थित महाराजा गंगासिंह का कार्यालय आज भी ज्यों का त्यों रखा गया है। उनकी मेज, कुर्सी, मुहर, वेषभूषा, तस्वीरें, घड़ियां, उनके शिक्षक का फोटो, दिल्ली दरबार में जो कुर्सी उन्हें बैठने के लिये दी गई, महाराजा का टेलिफोन आदि भी इस कार्यालय में रखे हैं।