जोधपुर जिला थार रेगिस्तान के पूर्वी किनारे की तरफ स्थित है। संस्कृत ग्रंथों में मरुस्थल को मरुवार कहा गया है जिसका अर्थ है मृत्यु का स्थल। राजस्थान बनने से पहले यह जिला जोधपुर रियासत के अधीन था जिसका प्राचीन नाम मारवाड़ था। इस रियासत की स्थापना राठौड़ों ने की थी। मालानी के राजकुमार राव चूण्डा ने मण्डोर पर अधिकार करके इस राज्य की स्थापना की। बाद में उसके वंशज जोधा ने ई.1459 में जोधपुर बसाया।