Monday, February 17, 2025
spot_img
Home अजमेर अजमेर जिला

अजमेर जिला

भारत की आजादी से पहले अजमेर जिला प्रत्यक्ष ब्रिटिश शासित क्षेत्र ‘अजमेर-मेरवाड़ा’ के अंतर्गत था। अजमेर नगर की स्थापना चौहानों ने की थी। बाद में इस पर मुसलमानों का अधिकार हो गया। मुसलमानों से यह नगर पुनः राजपूतों के अधिकार में चला गया।

जब मुगल सल्तनत बिखरने लगी तो अजमेर पर मराठों का अधिकार हो गया। ई.1817 में अंग्रेजों ने मराठों से संधि करके अजमेर प्राप्त किया।

राजस्थान निर्माण के समय भी अजमेर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया किंतु ई.1950 में अजमेर को राजस्थान में सम्मिलित कर दिया गया।

- Advertisement -

Latest articles

शेखावतों के लघु दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

शेखावतों के लघु दुर्ग

0
शेखावत आम्बेर के कच्छवाहा शासक वंश की ही एक शाखा है। इनका कोई बड़ा स्वतंत्र राज्य नहीं था। ये स्थानीय शासकों की तरह शासन...
- कोलवी की बौद्ध गुफाएं www.rajasthanhistory.com

झालावाड़ की बौद्ध गुफाएं

0
झालावाड़ की बौद्ध गुफाएं उस भूभाग में स्थित हैं जो छोटी-छोटी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इन पहाड़ियों के बीच कई ऐसे स्थान मिले...
भूमिका - राजस्थान में बौद्ध - www.rajasthanhistory.com

भूमिका – राजस्थान में बौद्ध स्मारक तथा मूर्तियाँ

0
भूमिका - राजस्थान में बौद्ध स्मारक तथा मूर्तियाँ पृष्ठ पर डॉ. मोहनलाल गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक राजस्थान में बौद्ध स्मारक तथा मूर्तियाँ की भूमिका...
अकेलगढ़ - www.rajasthanhistory.com

अकेलगढ़

0
अकेलगढ़ नाम से दो दुर्ग मिलते हैं। ये दोनों दुर्ग हाड़ौती क्षेत्र में चम्बल के किनारे हैं तथा भीलों के बनाए हुए हैं। अब...
माण्डलगढ़ दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

माण्डलगढ़ दुर्ग

0
मेवाड़ के महाराणा अड़सी (अरिसिंह द्वितीय) (ई.1761-73) ने मेहता अगरचंद को माण्डलगढ़ दुर्ग का दुर्गपति नियुक्त किया।
// disable viewing page source