Saturday, November 2, 2024
spot_img

राजस्थान के गौरव

वीरभूमि राजस्थान अपने आप में कई गौरव समेटे हुए है। इस आलेख में राजस्थान के गौरव शीर्षक के अंतर्गत राजस्थान के राजकीय प्रतीक एवं लोक में प्रसिद्ध प्रतीकों की जानकारी दी गई है।

राजस्थान के राजकीय प्रतीक

1.राज्य भाषाहिन्दी
2.राज्य पशुचिंकारा, ऊँट
3.राज्य पक्षीगोडावण
4.राज्य वृक्षखेजड़ी
5.राज्य पुष्परोहिड़ा
6.राज्य का खेलबास्केटबॉल
7.राज्य का नृत्यघूमर
8.राज्य का गीतकेसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस

किसे क्या कहते हैं?

1.राज्य का हृदयस्थलअजमेर
2.राज्य का सिंहद्वार, राजस्थान का स्कॉटलैण्ड (बीयर उत्पादन के कारण)अलवर
3.राज्य का प्रवेशद्वारभरतपुर
4.राज्य का गौरवचित्तौड़गढ़
5.राजस्थान का थर्मोपिलीहल्दीघाटी
6.राजस्थान का खजुराहोकिराडू (बाड़मेर)
7.राजस्थान का लघु खजुराहोजगत (उदयपुर)
8.राजस्थान का वेल्लोरभैंसरोड़गढ़
9.राजस्थान का पेरिस, पिंक सिटी, गुलाबी नगरीजयपुर
10.स्वर्ण नगरी (गोल्डन सिटी)जैसलमेर
11.सूर्य नगरी (सनसिटी)जोधपुर
12.राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस, झीलों की नगरीउदयपुर
13.वस्त्र नगरी (राजस्थान का मैनचेस्टर), अभ्रक नगरीभीलवाड़ा
14.पहाड़ों की नगरीडूंगरपुर
15.राजस्थान का सौ द्वीपों का शहरबांसवाड़ा
16.जलमहलों की नगरीडीग (भरतपुर)
17.राजस्थान का चेरापूंजीझालावाड़
18.बावड़ियों का शहर एवं राजस्थान की छोटी काशी बूंदी
19.राजस्थान का गौरवबाजरा
20.राजस्थान का कल्पवृक्षखेजड़ी
21.राजस्थान की मरुगंगा एवं मरुस्थल की जीवनरेखाइंदिरागांधी नहर

राजस्थान के गौरव – ऐतिहासिक युद्ध

1.भटनेर का युद्धरजिया तथा अल्तूनिया (ई.1240)
2.खानुआमहाराणा सांगा तथा बाबर (ई.1527)
3.हल्दीघाटीमहाराणा प्रताप तथा अकबर की सेना (ई.1576)
4.दिवेर का युद्धमहाराणा प्रताप तथा अकबर की सेना
5.सुमेल-गिरिराव मालदेव एवं शेरशाह सूरी (ई.1527)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source