Monday, December 8, 2025
spot_img

नागौर उपखण्ड के गांव

नागौर जिले में 856 गांव हैं जिन्हें राजस्व प्रशासन की दृष्टि से उपखण्डों, तहसीलों, उपतहसीलों एवं राजस्व निरीक्षक वृत्तों में विभक्त किया गया है। ग्रामीण विकास के लिए गांवों को पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में नियोजित किया गया है। नागौर उपखण्ड में 200 गांव हैं।

नागौर उपखण्ड के गांव

नागौर उपखण्ड के गांवों की सूची इस प्रकार से है-

क्रमगांव/नगरक्रमगांवक्रमगांवक्रमगांव
1नागौर51नयागांव101सिणोद151संखवास
2नकास52कूकणों की ढाणी102बूढी152मोड़ी
3मानासर53धूधवालों की ढाणी103चकबूढी153खेड़ा धांधलावास
4इन्दास54बाडाणी104गंठिलासर154कड़लू
5दुकोसी55भदवासी105खेतास155खुड़खुड़ा खुर्द
6गंदीला बासनी56रातड़ी106ऊंटवालिया156खुड़खुड़ा कलां
7कुड़िया बासनी57कालड़ी107सुभाषपुरा157भदोरा
8राजूवास58थलाजू108घोड़ारण158धुंधियाड़ी
9सिंघाणी59डेरवा109सारणपुरा159माणकपुर
10चैनार60जाखनिया110मोलाभाखरी160कालियास
11अठियासन61करमसोता111मकोड़ी161खरनाल
12ताऊसर62सुखवासी112बालासर162पारासरा
13रामसिया63गोगेलाव113ढाकोरिया163चिमरानी
14चुगावास64चूंटीसरा114ढूंढिया164बलाया
15नब्बावास65मालगांव115पीलनवासी165अमंडा
16गुर्जर खेड़ा66जबरासी116रोहिणी166बींठवाल
17रामनाडिया67सींगड़117बीरमसर167मुंदियाड़
18रतनसागर68गोगानाड़ा118भदाणा168पालड़ीव्यासा
19अतुसर69बालवा119सालवा169फिड़ोद
20कुमारी70कृष्णपुरा120जिन्दास170ढूंढिवास
21गोवा खुर्द71सारणवास121हरिमा171पीथोलाव
22बासनी बेलीमा72सलेऊ122सरासनी172 शीलगांव
23भवाद73मदफरास123पिथासिया173मेड़ास
24जोशियाद74चक घिसनियाडेर124अमरपुरा174जोधड़ास
25लूणदा75श्रीबालाजी125फागली175गोवा कंला
26रायधनु76खारिया126बांसड़ा176जोरावरपुरा
27पोटलियामांजरा77नथानाडा127गुड़ला177गुड़िया
28शिवपुरा78करनेतपुरा128गगवाना178गिरावंडी
29चातरामांजरा79हनुमान नगर129साडोकण179डेहरु
30जोधियासी80पीपासर130खेतोलाव180लालाप
31तीतरी81सेवड़ी131सुरजनियावास181रुण
32मांडेली82छीला132आशापुरा182इंदोकली
33हिंगोणिया83बू-कर्मसोता133मूण्डवा183असावरी
34कितलसर84सथेरण134ईनाणा184धवा
35झाड़ीसरा85पाडाण135खैण185चिताणी
36झठेरा86सुरजाना136रुपासर186धींगावास
37मांजवास87पाबूथल137अच्छूताई187सैनणी
38जीवनबेरा88मुण्डासर138थिरोद188दियावड़ी
39जांजेालाई89फतेहसर139खारड़ा189कंकड़ाय
40कंवलीसर90चेनासर140सोलियाना190हिलोड़ी
41चाऊ91पीथोलाई 141भडाणा191गोलासनी
42सुराणा92शिवपुरा142खजवाना192भटनोखा
43पेरावा93भाकरोद143ग्वालू193कुचेरा
44गोलसर94अहमदपुरा144झूझण्डा194गोठड़ा
45झोरड़ा95बरणगांव145पालड़ी पिचकिया195फिरोजपुरा चाारणा
46 श्यामसर96बसवानी146खेड़ा अकबरपुरा196गाजू
47गोरेरा97बापोड़147चक झूझण्डा197ढाढरिया खुर्द
48अजासर98कादरपुरा148जनाणा198बासनी खलील
49लाड़िया99टांकला149बू-नरावता199पालड़ीजोधा
50अलाय100सियागों की ढाणी150मिरजास200छीलरा

नागौर उपखण्ड के कतिपय प्रमुख गांव

भदवासी

भदवासी गांव नागौर जिला मुख्यालय से अधिक दूर नहीं है। अनुमान होता है कि यह गांव ई.पू.325 के आस-पास पंजाब से आई साल्वों की भद्रकार शाखा द्वारा बसाया गया। पानी की कमी के कारण गत 50-60 वर्षों से इसे ‘भूतों की मासी’ भी कहा जाता है।

भदवासी गांव के चारों ओर जिप्सम की खानें हैं। यह जिप्सम अरावली पर्वतमाला से नदियों के साथ बहकर आई हुई मिट्टी से बना है। ई.1927 में इस गांव से होकर रेलवे लाइन निकली। ई.1931 में रेल्वे स्टेशन के पास जिप्सम के वैगन तोलने के लिए 25 टन का कांटा लगाया गया। यहाँ से निकलने वाला जिप्सम प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा खड्डी बनाने के काम आता है। प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग मूर्तियां बनाने, हड्डियों की चिकित्सा करने तथा फिल्मी सैट बनाने में होता है।

बसवानी

बसवानी या बसवाणी (Baswani) नागौर उपखण्ड में है। किसी सयम यह गांव दहियों की जागीर में था, उनसे पालीवलों को तथा पालीवालों से मण्डलाव राठौड़ों को मिला। इस गांव में बाबा रामदेव का चमत्कारी मंदिर है जिसके दर्शनों के लिए लाखों व्यक्ति प्रति वर्ष आते हैं। इस मंदिर का निर्माण जोधपुर नरेश जसवंतसिंह ने भटियाणी रानी के कण्ठबेल रोग के ठीक होने की प्रसन्नता में करवाया था।

मंदिर में वि.सं.1888 का लेख लगा है। इस मंदिर में कन्हैया नामक पक्षी के घौंसले बड़ी संख्या में हैं। इस गांव में सफेद कबूतर बड़ी संख्या में रहते थे किन्तु 50 साल पहले आई आन्धी में उड़कर कहीं चले गये फिर लौटकर नहीं आये। बसवाणी गांव के तालाब के किनारे ई.1754 में अप्पाजी सिंधिया की सेना ने डेरा डाला था। बरण गांव वालों ने अपनी पुत्री के विवाह में यह तालाब बसवाणी वालों को दहेज में दिया था।

कालड़ी

कालड़ी गांव नागौर उपखण्ड में है। यह गांव लगभग 600 वर्ष पुराना है। इस गांव में कई मठ एवं मंदिर हैं। वि.सं. 1852 में जन्मे तथा वि.सं.1930 में जीवित समाधि लेने वाले संत सवाईजी महाराज की समाधि पर एक बड़ा मंदिर है। यहाँ वर्ष में तीन मेले भरते हैं। चमत्कारी साधु जसनाथ महाराज की समाधि पर भी मेला भरता है। संत ने मात्र 12 वर्ष की आयु में संन्यास लिया तथा 24 वर्ष की आयु में जीवित समाधि ली।

अलाय

अलाय गांव नागौर उपखण्ड में है। अलाय में आधे गांव में विश्नोई तथा आधे गांव में अन्य जातियां रहती हैं। किसी समय यह पालीवालों का गांव था किन्तु किसी कारणवश पालीवाल यहाँ से पलायन कर गये। गांव में 600 वर्ष पुरानी भगवान शांतिनाथ की मूर्ति है जो जैन मंदिर में स्थापित है।

मंदिर में सोने के पानी की चित्रकारी है। इस भव्य जैन मंदिर के पास ही भैरों मंदिर है जहाँ प्रतिवर्ष मेला भरता है। गांव में एक स्वामिभक्त कुत्ते की 800 वर्ष पुरानी छतरी है। इस छतरी के पास उत्तर में बीकानेर के रायबहादुर अबीरचंद डागा की छतरी है जो संगमरमर पत्थर की बनी है। अबीरचंद डागा की आज से लगभग 175 वर्ष पहले इसी स्थान पर मृत्यु हो गई थी।

खारी करमसोता

खारी करमसोता नागौर उपखण्ड में है। यह गांव लगभग 600 वर्ष पुराना है। खारी करमसोता में आजादी से पहले जाटों की न्यायपंचायत लगती थी। इस न्यायपंचायत में चौरासी गांवों की पट्टी आती थी। इसमें जमीन-जायदाद से लेकर घर-गृहस्थी, मारपीट, दुश्मनी तक के निर्णय होते थे।

जाट समाज के सर्वमान्य पांच लोग बैठकर पूरे समाज के सामने फैसला करते थे, जो पंच परमेश्वर कहलाते थे। यह गांव पहले खारी कहलाता था किन्तु करमसोत राठौड़ को जागीर में मिलने के बाद खारी करमसोता कहलाने लगा। गांव के उत्तर-पूर्व में खड्डी (जिप्सम) का बना हुआ एक पुराना और साधारण बनावट का दुर्ग है।

पीपासर

पीपासर नागौर उपखण्ड में है। यह जांभोजी महाराज की जन्मस्थली तथा साधनास्थली है। जांभोजी का जन्म पंवार राजपूत परिवार में हुआ। उनके पिता लौटजी तथा माता हंसादेवी थीं। वि.सं. 1508 में जन्मे जांभोजी सात वर्ष की आयु तक एक भी शब्द नहीं बोले।

गांव से 6 किलोमीटर दूर समराथल धोरा में जांभोजी ने तपस्या की। इससे तीन किलोमीटर आगे मुकाम गांव में विक्रम 1593 में 85 वर्ष की आयु में जांभोजी ने समाधि ली। पीपासर में प्रतिवर्ष फाल्गुन तथा आसोज मास की अमावस्या को राष्ट्रीय स्तर के मेले भरते हैं।

-इस ब्लॉग में प्रयुक्त सामग्री डॉ. मोहनलाल गुप्ता द्वारा लिखित ग्रंथ नागौर जिले का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास से ली गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source