Tuesday, February 4, 2025
spot_img

राजस्थान में नगर-गांव-जिले

यद्यपि राजस्थान भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है तथापि राजस्थान में नगर-गांव-जिले अन्य कई प्रांतों की तुलना में कम हैं।राजस्थान सरकार की सूचनाओं के अनुसार राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है तथा 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 6,85,48,437 है। वर्ष 2025 में नई जनगणना की जानी अनुमानित है।

यहाँ की जलवायु मनुष्यों एवं पशुओं के लिए स्वास्थ्यकर है किंतु प्रदेश का 61 प्रतिशत से अधिक भूभाग रेगिस्तानी होने से, वर्षा कम होने से तथा पेयजल की उपलब्धता कम होने से राजस्थान में कृषि-उपज एवं रोजगार के साधनों की कमी है। इस कारण राजस्थान में नगर-गांव-जिले आदि बसावटों की संख्या अन्य प्रांतों की अपेक्षा बहुत कम है। 

राजस्थान में नगरीय एवं ग्रामीण बसावटें

राजस्थान में नगरीय एवं ग्रामीण बसावटों की कुल संख्या121526
ग्रामीण बसावटों की कुल संख्या121229
बसे हुए गांव (2011 की जनगणना)43264
बिना बसे हुए गांव (2011 की जनगणना)1408
ढाणियों की संख्या (2011 की जनगणना)78365
नगरीय बसावटों की कुल संख्या (2011 की जनगणना)297
स्टेट्चुअरी टाउन्स की संख्या (2011 की जनगणना)185
सेंसस टाउन्स की संख्या (2011 की जनगणना)112

राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर नगरों की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित भू-भाग

1. सम्पूर्ण अलवर जिला।  2. भरतपुर जिला।

राजस्थान में महानगर (मैट्रोपोलिटन सिटी)

1. जयपुर, (जनसंख्या, 2011 – 29,22,850), 2. जोधपुर, (जनसंख्या,2011 – 10,56,191)।

दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर

1. जयपुर (29,22,850),

2. जोधपुर (10,56,191), 3. कोटा (10,01,694)।

दस लाख से कम किंतु पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर

1. बीकानेर (6,44,406), 2. अजमेर (5,42,321)।

पांच लाख से कम किंतु तीन लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर

1. उदयपुर (4,51,100), 2. भीलवाड़ा (3,59,483), 3. अलवर (3,15,379)।

तीन लाख से कम किंतु दो लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर

1. भरतपुर (2,52,838), 2. गंगानगर (2,37,780), 3. सीकर (2,44,497), 4. पाली (2,30,075)।

दो लाख से कम किंतु एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर

1. टोंक (1,65,294), 2, किशनगढ़ (1,54,886), 3. ब्यावर (1,51,152), 4. हनुमानगढ़ (1,50,958), 5. धौलपुर (1,33,075), 6. गंगापुरसिटी (1,30,061), 7. सवाईमाधोपुर (1,21,106), 8. चूरू (1,20,157), 9. झुंझुनूं (1,18,473), 10. बारां (1,17,992), 11. चित्तौड़गढ़ (1,16,406), 12. मकराना (1,16,295), 13. नागौर (1,10,797), 14. हिण्डौन (1,05,452), 15. भिवाड़ी (1,04,921), 16. बूंदी (1,04,919), 17. सुजानगढ़ (1,01,523), 18. बांसवाड़ा (1,01,017)।

इस प्रकार राज्य में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले कुल 30 नगर हैं। इनमें से उदयपुर में सर्वाधिक 89.52 प्रतिशत साक्षर लोग रहते हैं। उदयपुर नगर में पुरुष साक्षरता 94.40 प्रतिशत तथा महिला साक्षरता 84.31 प्रतिशत है। टोंक नगर में न्यूनतम 68.62 प्रतिशत साक्षरता है। यहाँ पुरुष साक्षरता  77.68 प्रतिशत तथा स्त्री साक्षरता  59.18 प्रतिशत है।

राजस्थान में संभागवार जिलों की स्थिति

(01.01.2025 तक अद्यतन)

अजमेर संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)
1अजमेरअजमेर848125,83,052
2ब्यावरब्यावर
3भीलवाड़ाभीलवाड़ा10,45524,08,523
4नागौरनागौर17,71833,07,743
5डीडवाना-कुचामनडीडवाना
6टोंकटोंक719414,21,326

जोधपुर संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी²)जनसंख्या (2011)
1जोधपुरजोधपुर22,85036,87,165
2बालोतराबालोतरा
3बाड़मेरबाड़मेर28,38726,03,751
4जैसलमेरजैसलमेर38,4016,69,919
5जालौरजालौर10,64018,28,73
6पालीपाली12,38720,37,573
7फलोदीफलोदी
8सिरोहीसिरोही513610,00 50000,902

जयपुर संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)
1अलवरअलवर838036,74,179
2दौसादौसा343216,34,409
3जयपुरजयपुर14,06866,26,178
4झुंझुनूझुंझुनू5,92821,37,045
5खैरथल-तिजाराखैरथल
6कोटपुतली-बहरोड़कोटपुतली
7सीकरसीकर7,73226,77,333

कोटा संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)
1कोटाकोटा12,43619,51,014
2बाराँबाराँ695512,23,755
3बूंदीबूंदी555011,10,906
4झालावाड़झालावाड़621914,11,129

भरतपुर संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)
1भरतपुरभरतपुर5,06614,75,707
2डीगडीग10,72,755
3धौलपुरधौलपुर303412,06,516
4करौलीकरौली553014,58,248
5सवाई माधोपुरसवाई माधोपुर10,52713,35,551

बीकानेर संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)
1बीकानेरबीकानेर30,24723,63,937
2चूरूचूरू16,83020,39,547
3हनुमानगढ़हनुमानगढ़12,64517,74,692
4श्रीगंगानगरश्रीगंगानगर798419,69,168

उदयपुर संभाग

क्र. सं.जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)
1उदयपुरउदयपुर17,27930,68,420
2बांसवाड़ाबांसवाड़ा503717,97,485
3चित्तौड़गढ़चित्तौड़गढ़10,85615,44,338
4डूंगरपुरडूंगरपुर377013,88,552
5प्रतापगढ़प्रतापगढ़41178,67,848
6राजसमंदराजसमंद476811,56,597
7सलूम्बरसलूम्बर

जिलों की क्षेत्रवार स्थिति

भौगेलिक आधार पर राजस्थान को छः क्षेत्रों में बांटा जाता है। इन क्षेत्रों में स्थित जिलो की स्थिति इस प्रकार है-

क्र.सं.क्षेत्रजिला
1उत्तरी राजस्थानगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर।
2दक्षिणी  राजस्थानउदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूंबर, राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा।
3मध्य-पूर्वी राजस्थानअजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, नागौर।
4पूर्वी राजस्थानजयपुर, दौसा, भरतपुर, डीग, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़।
5उत्तर-पूर्वी राजस्थानसीकर, झुंझुनू, अलवर।
6पश्चिमी राजस्थानजोधपुर, फलौदी, नागौर, पाली, जैसलमेर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सिरोही।
 दक्षिण-पूर्वी राजस्थानकोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़।

वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना कोरोना कालीन परिस्थितियों के कारण विगत 3-4 वर्ष से विलम्बित है। नई जनगणना के बाद राजस्थान में नगर-गांव-जिले की संख्या में परिवर्तन आना संभावित है।

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source