उदयपुर जिला अरावली की पहाड़ियों में स्थित है। यह मेवाड़ सांस्कृतिक क्षेत्र में आता है तथा रियासत काल में लम्बे समय तक मेवाड़ राज्य की राजधानी रहा। उदयपुर जिला मुख्यालय का नामकरण उदयपुर नगर के नाम पर किया गया है। इस नगर को महाराणा उदयसिंह ने बसाया था। इस नगर को देखने के लिए पूरे संसार से लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष भारत आते हैं।