इतिहास के स्रोत आलेख शृंखला में राजस्थान का इतिहास जानने के स्रोतों की जानकारी दी गई है। इतिहास के स्रोत लिखित एवं अलिखित दोनों प्रकार के हो सकते हैं। मूर्तियों, भवनों, सिक्कों, बहियों आदि से भी इतिहास लिखने के लिए पर्याप्त सामग्री प्राप्त होती है।