सीकर जिला शेखावाटी सांस्कृतिक क्षेत्र में स्थित है। रियासती काल में इस जिले पर जयपुर के कच्छवाहा शासकों की शेखावत शाखा शासन करती थी। कच्छवाहा राजकुमार शेखा के वंशज शेखावत कहलाते हैं। सीकर जिले में सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, खण्डेला. धोद एवं रामगढ़ शेखावाटी नामक तहसीलें हैं।