नागौर जिला सांस्कृतिक रूप से मारवाड़ी संस्कृति का क्षेत्र है। जिला राजस्थान बनने से पहले नागौर जिला जोधपुर रियासत के अंतर्गत था। वर्तमान समय में यह अजमेर संभाग में स्थित है।
नागौर जिले में 8 तहसीलें हैं- नागौर, मेड़ता, डेगाना, सांजू, मूण्डवा, रियां बड़ी, जायल, खींवसर।
इस क्षेत्र पर नागों, गुप्तों, चौहानों तथा हिन्दुओं से मुसलमान बने खानजादा शासकों का भी राज्य रहा।
अंत में जोधपुर के राठौड़ों ने नागौर पर अधिकार कर लिया। राठौड़ों के शासन काल में कुछ समय के लिए नागौर दो बार स्वतंत्र रियासत भी रहा।
नागौर जिले से डीडवाना-कुचामन जिले को अलग किया गया है। इस नए जिले को भी अजमेर संभाग में रखा गया है।