झालावाड़ जिला राजस्थान के हाड़ौती नामक सांस्कृतिक क्षेत्र में स्थित है। आजादी से पहले झालावाड़ नामक रियासत थी जिसमें से झालावाड़ जिला बनाया गया। झालावाड़ रियासत की स्थापना झाला राजपूतों ने की थी जो पहले कोटा राज्य के दीवान थे।