जैसलमेर जिला थार रेगिस्तान के विकट मरुस्थलीय क्षेत्र में स्थित है। संस्कृत ग्रंथों में मरुस्थल को मरुवार कहा गया है जिसका अर्थ है मृत्यु का स्थल। राजस्थान बनने से पहले जैसलमेर जिला जैसलमेर रियासत के अधीन था। इसके निकट स्थित जोधपुर रियासत को मारवाड़ रियासत कहा जाता था। इस प्रकार सांस्कृतिक रूप से जैसलमेर जिला मारवाड़ क्षेत्र में स्थित था किंतु राजनीतिक रूप से जैसलमेर जिला मारवाड़ में स्थित नहीं था।