बीकाणा अथवा बीकानेर रियासत थार मरुस्थल के उत्तर-पूर्वी किनारे पर स्थित थी। भारत की आजादी के बाद बीकानेर रियासत में से बीकानेर, चूरू, गंगानगर एवं हनुमानगढ़ आदि जिले बनाए गए। इस आलेख शृंखला में बीकानेर रियासत में से बने जिलों के सम्बन्ध में सामग्री दी गई है।