इस आलेख शृंखला में अजमेर संभाग के जिलों एवं मध्यकालीन किशनगढ़ रियासत का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास दिया गया है।
अजमेर संभाग में अजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, केकड़ी, नागौर, शाहपुरा तथा टोंक जिलों को रखा गया है।
आजादी से पहले अजमेर एवं मेरवाड़ा प्रत्यक्ष ब्रिटिश शासित क्षेत्र था तथा ब्यावर में ब्रिटिश असिस्टेंट कमिश्नर बैठता था जो आधुनिक जिला कलक्टारों के समकक्ष पद था।
वर्तमान समय में अजमेर, एक जिला है तथा किशनगढ़ अजमेर जिले का उपखण्ड है जबकि ब्यावर अलग जिला बना दिया गया है। मेरवाड़ा का क्षेत्र अजमेर तथा ब्यावर जिलों में विभक्त हो गया है।