डीग जिला ब्रज क्षेत्र के राजस्थान वाले भाग में स्थित है। यह क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण एवं राधाजी की लीलाओं का भी क्षेत्र रहा है। डीग जिले में डीग, कुम्हेर, नगर, सीकरी, कामां तथा पहाड़ी नामक छः उपखण्ड हैं तथा डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह, नगर, सीकरी, कामां, जुरहरा तथा पहाड़ी नामक नौ तहसीलें हैं। डीग जिले में रूपारेल, लसवारी तथा वराह नामक तीन छोटी बरसाती नदियां बहती हैं। रूपारेल की सहायक नदी कुकुंद है जिस पर बांध बरैठा बना हुआ है। यह बांध भरतपुर जिले में स्थित है।