चित्तौड़गढ़ जिला राजस्थान का निर्माण होने से पहले मेवाड़ रियासत का अंग था। इस जिले का नामकरण चित्तौड़गढ़ नगर के नाम पर हुआ है तथा चित्तौड़गढ़ नगर का नामकरण चित्तौड़गढ़ दुर्ग के नाम पर हुआ है। इस दुर्ग की स्थापना मौर्य शासकों द्वारा की गई थी। चित्रांगद मोरी ने यह किला गुहिल वंश के बप्पा रावल को दिया था तब से यह दुर्ग गुहिलों के पास रहा। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिला उदयपुर संभाग के अंतर्गत स्थित है।