ब्रजभूमि लेख शृंखला में उत्तर-पूर्वी राजस्थान में स्थित ब्रजभूमि के भरतपुर संभाग का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास लिखा गया है।
ब्रज एक प्राचीन सांस्कृतिक क्षेत्र है। मथुरा के चारों ओर अस्सी कोस के घेरे को ब्रज कहा जाता था। इसका कुछ हिस्सा राजस्थान में तथा कुछ हिस्सा उत्तर प्रदेश में स्थित है।
भरतपुर संभाग में भरतपुर, डीग, धौलपुर, गंगापुर सिटी, करौली तथा सवाई माधोपुर जिले स्थित हैं।