राजस्थान का निर्माण होने से पहले अलवर नामक एक स्वतंत्र हिन्दू रियासत थी जिसका निर्माण आम्बेर राज्य के विघटन से हुआ था। आम्बेर राज्य के ही एक राजकुमार से निकली शाखा अलवर राजकुल के रूप में स्थापित हुई। वर्तमान समय में अलवर जिला जयपुर संभाग में स्थित है।