Saturday, December 21, 2024
spot_img

राजस्थान में 15वीं जनगणना

राजस्थान में 15वीं जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में होनी थी किंतु देशव्यापी कोरोना के कारण इसमें तीन-चार साल का विलम्ब चल रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान की जनसंख्या के मुख्य आंकड़े इस प्रकार हैं-

राजस्थान में 15वीं जनगणना – प्रदेश की सकल जनसंख्या 2011

सकल6,85,48,437
पुरुष3,55,50,997 (51.9 प्रतिशत)
स्त्री3,29,97,440 (48.1 प्रतिशत)
ग्रामीण5,15,00,352 (75.1 प्रतिशत)
नगरीय1,70,48,085 (24.9 प्रतिशत)
अनुसूचित जाति1,22,21,593 (17.83 प्रतिशत)
अनुसूचित जनजाति92,38,534 (13.48 प्रतिशत)
राजस्थान का जनसंख्या घनत्व200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी
जनसंख्या में दशक वृद्धिदर (2001-11)21.3
अधिकतम जनसंख्या वाले जिलेजयपुर (66,26,178 व्यक्ति), जोधपुर (36,87,165 व्यक्ति), अलवर (36,74,179 व्यक्ति)
न्यूनतम जनसंख्या वाले जिलेजैसलमेर (6,69,919 व्यक्ति) प्रतापगढ़ (8,67,848), सिरोही (10,36,346)
अधिकतम नगरीय जनसंख्या वाले जिलेजयपुर (34,71,847), जोधपुर (12,64,614), कोटा (11,76,604)
न्यूनतम नगरीय जनसंख्या वाले जिलेप्रतापगढ़ (71,807),  डूंगरपुर (88,743), जैसलमेर (89,025),
अधिकतम ग्रामीण जनसंख्या वाले जिलेजयपुर (31,54,331), अलवर (30,19,728), नागौर (26,70,539)
न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाले जिलेजैसलमेर (5,80,894), कोटा (7,74,410), प्रतापगढ़ (7,96,041)
अधिकतम लिंगानुपात वाले जिलेडूंगरपुर (994), राजसमंद (990), पाली (987)
न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिलेधौलपुर (846), जैसलमेर (852), करौली (861)
अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाले जिलेजयपुर (595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी), भरतपुर (503 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी), दौसा (476 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी)
न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले जिलेजैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी), बीकानेर (78 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी), बाड़मेर (92 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी)
सर्वाधिक दशकीय वृद्धि (2001-2011) वाले जिलेबाड़मेर (32.5 प्रतिशत) जैसलमेर (31.8 प्रतिशत), जयपुर (26.2 प्रतिशत)

राजस्थान में 15वीं जनगणना – प्रदेश की साक्षर जनसंख्या

सकल3,82,75,282 (66.1 प्रतिशत)
पुरुष2,36,88,412 (79.2 प्रतिशत)
स्त्री1,45,86,870 (52.1 प्रतिशत)
ग्रामीण2,64,71,786 (61.4 प्रतिशत)
नगरीय1,18,03,496 (79.7 प्रतिशत)
अधिकतम साक्षरता दर वाले जिलेकोटा (76.6 प्रतिशत) जयपुर (75.5 प्रतिशत), झुंझुनूं (74.1 प्रतिशत)
न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिलेजालोर (54.9 प्रतिशत) सिरोही (55.3 प्रतिशत), प्रतापगढ़ (56.0 प्रतिशत)
अधिकतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिलेझुंझुनूं (86.9 प्रतिशत), कोटा (86.3 प्रतिशत), सीकर (85.1 प्रतिशत)
न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिलेप्रतापगढ़ (69.5 प्रतिशत), बांसवाड़ा (69.5 प्रतिशत), सिरोही (70.0 प्रतिशत)
अधिकतम महिला साक्षरता दर वाले जिलेकोटा (65.9 प्रतिशत), जयपुर (64.0 प्रतिशत), झुंझुनूं (61.0 प्रतिशत)
न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिलाजालोर (38.5 प्रतिशत), सिरोही (39.7 प्रतिशत), जैसलमेर (39.7 प्रतिशत)

नोट- साक्षरता प्रतिशत में 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या की गणना नहीं होती।

राजस्थान में 0 से 6 वर्ष आयुवर्ग की जनसंख्या

0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या1,06,49,504
0-6 आयु वर्ग की पुरुष जनसंख्या56,39,176
0-6 आयु वर्ग की स्त्री जनसंख्या50,10,328
0-6 आयु वर्ग में बच्चियों एवं बच्चों का अनुपात 888 बच्चियां (प्रति एक हजार बच्चे)
0-6 वर्ष आयु वर्ग में अधिकतम लिंगानुपात वाले जिले बांसवाड़ा (934), प्रतापगढ़ (933), भीलवाड़ा (928)
0-6 वर्ष आयुवर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले झुंझुनूं (837), सीकर (848), करौली (852)

राजस्थान में 15वीं जनगणना – राज्य में विशेष योग्यजन की जनसंख्या, जनगणना 2011

दृष्टि बाधित314618
मूक69484
बधिर218873
अंग बाधित427364
मानसिक विमंदित122436
बहु विकलांगता211223
अन्य199696
कुल1563694

– डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source