इस आलेख शृंखला में राजस्थान में धर्म एवं दर्शन विषयक आलेख प्रकाशित किए गए हैं। वैष्णव धर्म राजस्थान का प्रमुख धर्म है इसलिए राजस्थान के लोगों के दार्शनिक विचार वैष्णव धर्म के दार्शनिक सिद्धांतों पर आधारित हैं जिनमें प्राणी मात्र के प्रति करुणा एवं प्रेम को महत्व दिया गया है। अतिथि सत्कार तथा शत्रु के साथ भी छल नहीं करना, राजस्थान के लोगों की सबसे बड़ी संस्कृति है।