मेवाड़ राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। इस क्षेत्र पर गुहिल वंश के राजाओं का शासन था जिनकी एक शाखा को रावल तथा दूसरी शाखा को महाराणा कहा जाता था। रावल शाखा में बप्पा रावल, जैत्रसिंह, रत्नसिंह आदि बड़े रावल हुए। महाराणा शाखा में कुंभा, सांगा एवं प्रताप आदि संसार प्रसिद्ध राजा हुए।