इस शृंखला में हम राजस्थान की लोक संस्कृति के विभिन्न पक्षों पर लघु आलेख प्रस्तुत कर रहे हैं। राजस्थान की लोकसंस्कृति अत्यंत प्राचीन रीति-रिवाजों एवं परम्पराओं पर आधारित है जो लोकजीवन की आवश्यकताओं के अनुसार समय के साथ बनती चली गई।
संयुक्त राजस्थान संघ, बड़ी तेजी से एकीकरण की प्रक्रिया से गुजरा। 2 मार्च 1952 तक इस राज्यसंघ में लोकप्रिय सरकारें काम करती रहीं। 3 मार्च 1952 को मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल के नेतृत्व में जनता द्वारा चुनी हुई पहली सरकार अस्तित्व में आई और लोकतांत्रिक राजस्थान अस्तित्व में आ गया।
ऐसे बहुत से उदाहरण हो सकते हैं जिनमें छिपी संभावनाओं का पता लगा कर उन्हें टूरिज्म-प्रोडक्ट के रूप में तैयार किया जा सकता है और राजस्थान में सांस्कृतिक पर्यटन का विकास किया जा सकता है।