Thursday, November 21, 2024
spot_img
Home अजमेर डीडवाना-कुचामन जिला

डीडवाना-कुचामन जिला

डीडवाना-कुचामन जिला आजादी से पहले जोधपुर रियासत का अंग था। इसे वर्ष 2023 में नागौर जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया है। डीडवाना-कुचामन जिला भी अजमेर संभाग में रखा गया है।

इस क्षेत्र की संस्कृति मारवाड़ी है। डीडवाना को शेखावाटी सांस्कृतिक क्षेत्र का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर इस जिले की जनसंख्या 16,25,837 है।

डीडवाना-कुचामन जिले में मकराना, डीडवाना, नावां परबतसर, लाडनूं तथा कुचामन नामक 6 उपसंभाग हैं जिनमें इन्हीं नामों से तहसीलें भी गठित की गई हैं। डीडवाना उपसंभाग में डीडवाना के साथ-साथ मौलासर तथा छोटी खाटू नामक तहसीलें भी गठित की गई हैं।

- Advertisement -

Latest articles

टहला दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

टहला दुर्ग

0
सम्पूर्ण दुर्ग प्राचीर से घिरा हुआ है जिसमें आठ बुर्जियां बनी हुई हैं। टहला दुर्ग तक पहुंचने के लिये काले पत्थरों का खुर्रा बना हुआ है।
लक्ष्मणगढ़ दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

लक्ष्मणगढ़ दुर्ग

0
लक्ष्मणगढ़ दुर्ग पूरी दुनिया में वास्तुकला का एक अनूठा नमूना है क्योंकि यह संरचना विशाल चट्टानों के बिखरे हुए टुकड़ों पर बनी है।
खाचरियावास दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

खाचरियावास दुर्ग

0
ठाकुर विजयसिंह ने दुर्ग के चारों ओर बुर्जों का तथा दुर्ग के भीतर महलों का निर्माण करवाया। उसने चारों कोनों पर चार बुर्ज बनवाईं जहाँ से तोपें चलाई जाती थीं।
फतहपुर दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

फतहपुर दुर्ग

0
फतेहपुर दुर्ग ई.1453 में नवाब फतेह खाँ ने बनवाया। उसने किले का अंतःभाग तथा प्राचीर का ही निर्माण करवाया।
कुचामन दुर्ग - www.rajasthanhistory.com

कुचामन दुर्ग

0
कुचामन और उसके निकटवर्ती क्षेत्र यथा हिराणी, मीठड़ी, लिचाणा आदि से गौड़ शासकों के शिलालेख प्राप्त होते हैं।
// disable viewing page source