डीडवाना-कुचामन जिला आजादी से पहले जोधपुर रियासत का अंग था। इसे वर्ष 2023 में नागौर जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया है। डीडवाना-कुचामन जिला भी अजमेर संभाग में रखा गया है।
डीडवाना-कुचामन जिले में 8 तहसीलें हैं- डीडवाना-कुचामन, नावां, लाडनूं, मौलासर, मकराना, परबतसर, छोटी खाटू, कुचामन सिटी।
इस क्षेत्र की संस्कृति मारवाड़ी है। डीडवाना को शेखावाटी सांस्कृतिक क्षेत्र का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर इस जिले की जनसंख्या 16,25,837 है।
डीडवाना-कुचामन जिले में मकराना, डीडवाना, नावां परबतसर, लाडनूं तथा कुचामन नामक 6 उपसंभाग हैं जिनमें इन्हीं नामों से तहसीलें भी गठित की गई हैं। डीडवाना उपसंभाग में डीडवाना के साथ-साथ मौलासर तथा छोटी खाटू नामक तहसीलें भी गठित की गई हैं।