मारवाड़ की संस्कृति मरुस्थलीय संस्कृति है जहाँ जल एवं वनस्पति की न्यूनता होने के कारण तथा वर्षा बहुत ही कम होने के कारण पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाता था तथा खेती के स्थान पर पशुपालन को महत्व दिया जाता था किंतु आजादी के बाद इस क्षेत्र में नहरों आदि के आ जाने से पर्यावरणीय परिवर्तनों के साथ सांस्कृतिक परिवर्तन भी आ रहे हैं।