Saturday, October 12, 2024
spot_img

इतिहास पुरुष

  • शुभदा प्रकाशन जोधपुर
  • (63, सरदार क्लब योजना, जोधपुर, राजस्थान, पिन- 342 011) सैलफोन 94140 76061,
  • Email : mlguptapro@gmail.com

महापुरुषों की जीवनियां

1. हल्दीघाटी का युद्ध और महाराणा प्रताप, हार्ड बाउण्ड, पृष्ठ-128, मूल्य 200 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज)

2. सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेरक एवं रोचक प्रसंग, हार्ड बाउण्ड, पृष्ठ-208, मूल्य 300 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज)

3. क्रांतिकारी बारहठ केसरीसिंह, पेपरबैक, पृष्ठ-80, मूल्य 100 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज)

4. महाराजा सूरजमल का युग एवं प्रवृत्तियाँ, पेपरबैक, पृष्ठ-120, मूल्य 190 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज),(आउट ऑफ स्टॉक)

5. युगनिर्माता सवाई जयसिंह, पेपरबैक, पृष्ठ-72, मूल्य 100 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज)

6. युगनिर्माता राव जोधा, हार्ड बाउण्ड, पृष्ठ-80, मूल्य 150 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज)

7. युगपुरुष भैंरोसिंह शेखावत, पेपरबैक, पृष्ठ-32, मूल्य 35 रुपए, डाक व्यय 25 रुपए, योग 60 रुपए। (ऑफसेट प्रिंटिंग, डिमाई साइज)

सम्पादित पुस्तकें

1. राजस्थान शताब्दी ग्रंथ- राजस्थान लेखक परिचय कोश, राजस्थान के 700 लेखकों का सचित्र जीवन परिचय, हार्ड बाउण्ड, वर्ष 2002, पृष्ठ-280, मूल्य 400 रुपए।

2. कर्मयोगी राजस्थानी, विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले 101 राजस्थानियों के जीवन परिचय पर आधारित पुस्तक, हार्ड बाउण्ड, पृष्ठ-312, मूल्य 600 रुपए।

पुस्तकें क्रय करने के नियम

1. सभी पुस्तकें हमारी वैबसाइट www.rajasthanhistory.com पर राशि का भुगतान करके क्रय की जा सकती हैं।

2. डाक से पुस्तकें मंगवाने के लिए शुभदा प्रकाशन 63, सरदार क्लब योजना, वायुसेना क्षेत्र जोधपुर, पिन 342 011, राजस्थान पर सम्पर्क करें। सैलफोन 9414076061 अथवा ई-मेल mlguptapro@gmail.comपर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

5. 1000 रुपए से अधिक मूल्य के ऑर्डर पर डाक व्यय निःशुल्क होगा तथा सभी पुस्तकों के मुद्रित मूल्य पर 15 प्रतिशत छूट उपलब्ध रहेगी।

Our Websites 

राजस्थान हिस्ट्री

भारत का इतिहास

Google App

Rajasthanhistory By Shubhda Prakashan 

YouTube Channels

हिन्दू धर्म की कथाएँ

Dipti Tayal’s World OF Indian History        

ग्लिम्प्स आफ इण्डियन हिस्ट्री बाई डॉ. मोहनलाल गुप्ता



Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source